Follow Us:

हिमाचल में बनने वाले AIIMS को मिली केन्द्र से मंजूरी

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के बिलासपुर में बनने वाले AIIMS को केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 1,350 करोड़ के बजट से बनने वालेआयुर्विज्ञान संस्थान को केन्द्र की तरफ से इसे मंजूरी मिली। अधिकारिक तौर पर 750 बैड वाले इस संस्थान में एक मेडिकल कॉलेज भी होगा जिसमें 100 सीटें होगी।

साथ ही इसमें नर्सिंग कॉलेज के लिए 60 सीटें होंगी। प्रदेश में बनने वाले इस संस्थान में 20 स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी, 15 ऑपरेशन थिएटर होंगे जिन्हें 48 महिनों के अंदर बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। AIIMS नई दिल्ली की तर्ज पर बिलासपुर एम्स में भी रेजिडेंशियल और एलायड फेसिलिटी सर्विसिज होंगी।

एम्स में होगा आयुष विभाग

बिलासपुर में बन रहे एम्स में पारंपरिक चिकित्सा के लिए 30 बेड का आयुष विभाग भी होगा। जिससे लोग पारंपरिक उपचार का लाभ भी ले सकेंगे। प्रदेश में नए एम्स के खुलने से डॉक्टरों की कमी भी पूरी होगी। साथ ही हेल्थ वर्कर्स की संख्या में भी इजाफा होगा जिससे प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में बनने वाले AIIMS में होंगी ये सुविधाएं