केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दो दिन के प्रवास पर अपने गृह जिला हमीरपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। केंद्रीय मंत्री शनिवार सुबह गगल हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सुजानपुर के लिए रवाना होंगे। यहां सुबह 11 बजे वह मेडिकल जांच, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे।
दोपहर बाद 2 बजे वह सुजानपुर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दाड़ला में नंदघर के रूप में विकसित किए गए आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन करेंगे। इसके पश्चात वह लगभग साढे तीन बजे मझोग खास में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क का लोकार्पण करेंगे। इस उदघाटन कार्यक्रम के बाद अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनेंगे।
वहीं, रविवार सुबह करीब साढे नौ बजे केंद्रीय मंत्री गांव पंजोत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित सड़क का उदघाटन करेंगे। उसके बाद 11 बजे टौणी देवी में युवा सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दोपहर साढे बारह बजे अनुराग सिंह ठाकुर गांव जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज के नए परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे और उसके पश्चात नादौन के गांव भरमोटी में सड़क का लोकार्पण करने के उपरांत धर्मशाला रवाना हो जाएंगे।