Follow Us:

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री दिलाएंगे राष्ट्रीय एकता की शपथ, गांधी चौक पर होगा जिला स्तरीय समारोहः DC

नवनीत बत्ता |

केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 31 अक्तूबर, 2019 को जिला मुख्यालय हमीरपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर डीसी हरिकेश मीणा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी ने कहा कि प्रतिवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष भी जिला स्तर पर इसका आयोजन शहर के गांधी चौक पर किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाएंगे और रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत एकता दौड़ में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों व अन्य प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह एकता दौड़ गांधी चौक से प्रारंभ होगी और मुख्य बाजार से होकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के मैदान में संपन्न होगी। वहीं पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों तथा समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस के इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लें और राष्ट्र की एकता व अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। समारोह के उपरांत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर बड़सर में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और तत्पश्चात ऊना के लिए प्रस्थान करेंगे।