Follow Us:

देर रात तक DJ वाले ‘बाबू’ को ठुमके लगवाना पड़ा महंगा, पुलिस ने जब्त किया सामान

रविंद्र |

ऊना में देर रात तक डीजे बजाने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने झलेड़ा में देर रात तक डीजे बजाने पर न केवल डीजे जब्त किया है, वहीं संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। एसपी ने साफ कह दिया है कि अगर जिला में कहीं देर रात तक डीजे बजता पाया गया, तो पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। साथ ही डीजे को जब्त कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि झलेड़ा में ऊंची आवाज में डीजे बज रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि झलेड़ा में आधी रात को डीजे बजाए जा रहे हैं। पुलिस ने संचालक से देर रात तक डीजे चलाने की परमिशन संबंधी कागज मांगे। कोई जवाब न मिलने पर पुलिस ने न केवल डीजे जब्त कर लिया। बल्कि संचालक हंस राज निवासी झलेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई की है। हाई कोर्ट के नियमों की अनदेखी पर मामला दर्ज किया जाएगा।