जिला कांगड़ा में हुई बेमौसमी बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बरसात तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल पूरी तरह बिछ गई। साथ ही हल्की सर्दी भी दस्तक दे रही है। रातभर चली बारिश और तेज हवा के बाद जब सुबह किसान खेतों की और गए तो तैयार गेहूं की फसल को गिरी देख किसान मायूस दिखाई दिए। कई किसानों की फसल खुले में पड़ी हुई है। किसानों ने बताया कि हाड़तोड़ मेहनत के बाद फसल तैयार होने से हमें फसल से कई उम्मीदें हैं, लेकिन फसल कटाई के समय बेमौसम बारिश से फसल खराब होने की आशंका है।
बेमौसमी बरसात गेहूं के साथ आम की फसल के लिए भी नुकसानदायक है। इस समय गेहूं पक चुकी है। यदि ऐसे मे बारिश होती है। तो गेहूं को नुकसान होना लाजिमी है। इसका उत्पादन पर भी असर होगा उन्होंने इसी तरह से आम पर रहे बोर पर भी इसका असर पड़ेगा। क्योंकि बरसात की वजह से बोर झड़ जाता है।
वहीं, शिमला में भी सुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ है। गर्जन के साथ बारिश से तापमान में आई गिरावट से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन चार घंटों के दौरान ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की है।