Follow Us:

शहरी विकास मंत्री ने विद्यार्थियों को वितरित किए लैपटॉप

मनोज धीमान |

प्रदेश सरकार द्वारा श्रीनिवास रामानुजन स्टुडेंट डिजिटल योजना के अन्तर्गत 29 करोड़ 10 लाख व्यय करके प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के दसवीं औऱ जमा दो के सत्र 2017-18 के 8800 और महाविद्यालयों के 900 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप दिए जा रहे हैं। यह जानकारी शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर में कांगड़ा और शाहपुर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण समारोह के दौरान दी। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में 4 करोड़ 94 लाख रुपये व्यय करके 1648, जिसमें दसवीं के 923 व जमा दो के 725 मेधावी विद्यार्थियों को यह लैपटॉप दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से 2137 विद्यालयों में इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन  टेक्नोलॉजी (आईसीटी) प्रयोगशालाएं आरम्भ की गईं हैं। 1800 अन्य स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की गई है। 873 स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा दी जा रही है। हिमाचल विद्यालय स्तर पर व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने वाला देशभर में दूसरा राज्य है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किये। शहरी विकास मंत्री ने बच्चों को आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षा विभाग जिला कांगड़ा से आए ओएसडी विजेंद्र चंदेल ने मुख्यातिथि औऱ अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इसके उपरान्त शहरी विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर निपटारा करते हुए शेष को शीघ्र हल करने के आदेश सम्बंधित विभागों को दिए।