Follow Us:

भूमि कटाव से जानमाल व रिहायशी मकानों को खतरे से बचाने का आग्रह

desk |

मंडी नगर निगम के वार्ड नंबर 6 सन्यारढ़ लोगों ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेज कर उनके ध्यान में लाया है कि सन्यारढ़ में जो एक निजी कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन ने असुरक्षित जोन घोषित कर रखा है।

बीते साल भी इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा नुकसान भूस्खलन के कारण हुआ है। स्थानीय निवासी विनोद कुमार, कृष्णा, सोहन लाल, रमेश, कांता देवी, प्रभी देवी व भींदर सिंह ने इस पत्र की प्रतियां उपायुक्त मंडी, आयुक्त नगर निगम व रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण को भी भेजी हैं तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर भी इस बारे में शिकायत की है।

इनका कहना है कि लगातार भारी मशीनरी से खुदाई होने के चलते ऊपर के घरों को खतरा पैदा हो गया है। यह खतरा बरसात में जान माल का भारी नुकसान कर सकता है। वह इस निर्माण के खिलाफ नहीं है मगर सुरक्षा, सीवरेज व पेयजल लाइनों व सप्लाई का पूरा ध्यान रखा जाए।

इस विषय में गंभीरता से संज्ञान लेकर जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि जिन लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई से आशियाने बनाए हैं वह उनसे मरहूम न हो जाएं व बेघर होने की हालत न बन जाए।