Follow Us:

जस्टिस वी राम सुब्रमण्यम बने हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

पी. चंद, शिमला |

जस्टिस वी रामा सुब्रमण्यन को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। इस पद पर तैनात निवर्तमान चीफ जस्टिस सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति सीजेआई रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोडवे व जस्टिस एनवी रमाना ने की है।

देश की सर्वोच्च अदालत ने इस बाबत सोमवार को अधिसूचना जारी की है। चीफ जस्टिस बने वी रामा सुब्रमण्यन इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट के जज थे, वर्तमान में वह तेलंगाना हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायधीश के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाए जाने के बाद न्यायाधीश वी रामसुब्रमण्यन को प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।