Follow Us:

बरसात के मौसम में रहेंगी छुट्टियां!, स्कूलों में बदल सकता है छुट्टियों का शेड्यूल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बरसात के मौसम में लगातार स्कूल बंद करवाने पर प्रदेशभर से कई सुझाव आए थे। सोशल मीडिया से लेकर अख़बारों तक स्कूलों में छुट्टियां पर आपत्ति जताई गई थी। इन सब के बाद अब प्रदेश सरकार जल्द छुट्टियों में बदलाव करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल तक ग्रीष्मकालीन की छुट्टियां में बदलाव हो सकता है और सरकार 15 जुलाई से लेकर 30 अगस्त तक ये छुट्टियां तय कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस समयसारिणी पर शिक्षा विभाग ने अंतिम फैसला नहीं लिया है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक संगठन और अभिभावक भी इस छुट्टियों की समयसारिणी में बदलाव मांग रहे हैं। इस संदर्भ में विभाग को बाकायदा लेटर भी मिले हैं जिनमें अभिभावकों द्वारा टाइम चेंजिग की बात कही गई है। इसके बाद सरकार ने इसे लेकर शिक्षक संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनेताओं और सामाजिक संगठनों से सुझाव मांगे है। यदि इस पर सहमति बन पाई तो जल्द सरकार की छुट्टियों को समयसारिणी बदल देगी। इसके अलावा विंटर सेशन में स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव हो सकता है।