Follow Us:

शक के दायरे में टीकाकरण अभियान, बिना दूसरी डोज लगाए आ रहे वैक्सीनेशन के मैसेज

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने 30 नवंबर तक 100 फीसदी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इसी बीच कुछ लोगों को बिना दूसरी डोज लगाए ही डोज लगाने का मैसेज भी आ गया है। बिना डोज लगवाए लोगों को इस तरह से मैसेज आने से स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण अभियान शक के दायरे में आ गया है। हालांकि स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मामले को लेकर सॉफ्टवेयर की गलती का हवाला देते हुए जांच की बात कही है।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि सोलन, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज शत प्रतिशत हो गया है। जबकि 30 नवंबर तक सभी जिलों में 100 प्रतिशत वैक्सीनशन हो जाएगी।