Categories: हिमाचल

सोलन जिला में 11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा टीकाकरण महोत्सव : DC

<p>उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं।&nbsp;के.सी. चमन ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों का कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण सुनिश्चित बनाने के लिए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2021 तक सोलन जिला में टीकाकरण महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में प्रतिदिन 10,000 पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कर कुल 40,000 व्यक्तियों को टीका लगाने का प्रयास किया जाएगा। यह कार्य जिला के लगभग 100 टीकाकरण केन्द्रों पर किया जाएगा।&nbsp;</p>

<p>वर्तमान में सोलन जिला में प्रतिदिन लगभग 3,000 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की संख्या लगभग 01 लाख 40,000 है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि शीघ्र अति शीघ्र 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से बचाव की दिशा में टीकाकरण कारगर है और सभी को पात्रता अनुसार अपना टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। उन्होंने स्वंय 20 फरवरी, 2021 को पहला तथा आज निर्धारित समयावधि में दूसरा टीका लगवाया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क सही प्रकार अर्थात नाक से ठोडी तक पूर्ण रूप से ढंकते हुए पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से धोते रहें।&nbsp;</p>

<p>के.सी. चमन ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को इस दिशा में जागरूक बनाने के साथ-साथ नियमों की अवहेलना करने पर विधि सम्मत कार्रवाही भी कर रहा है। गत 02 माह में जिला सोलन तथा पुलिस जिला बद्दी में 1600 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाही कर जुर्माने के रूप में लगभग 15 लाख रुपए वसूले गए हैं। उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में सभी को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के व्यक्तियों से मास्क पहनने का आग्रह करना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के टीकाकरण के लिए ऑनलाईन पंजीकरण किया जा रहा है।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि टीकाकरण महोत्सव में टीकाकरण केन्द्र में ही टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रथम टीका लगने के उपरान्त दूसरा टीका 06 से 08 सप्ताह में लगवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में अभी तक कुल 8229 कोरोना पॉजिटिव रोगी हुए हैं। उनमें से वर्तमान में 769 रोगी कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बचाव के लिए नियमों का पालन करें और आवश्यकता पड़ने पर अपना कोविड-19 परीक्षण करवाएं ताकि सभी सुरक्षित रह सकें।</p>

Samachar First

Recent Posts

6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी निशुल्‍क, 34 करोड़ की छात्रवृत्ति भी: सुक्‍खू

हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…

2 hours ago

संविधान दिवस पर उषा बिरला ने महिलाओं के अधिकारों की अहमियत को बताया

75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…

3 hours ago

टीसीपी विभाग ने पुलिस के साथ लाहड़ और डुग्घा में बिना अनुमति के चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवाया

TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…

3 hours ago

एचआरटीसी की बसाें में सब्जियां और दूध ले जाना फ्री, नहीं लगेगा टिकट

HRTC BOD Meeting : एचआरटीसी बीओडी की बैठक में हुए फैंसलों की जानकारी देने के…

4 hours ago

बजूरी पंचायत में 80% लोग अति गरीब, नगर निगम में शामिल होने पर बढ़ेगा टैक्स बोझ

Bajuri Panchayat Municipal Corporation Protest: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नगर निगम बनाने के…

4 hours ago

मंडी में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस का आयोजन, बच्चों ने की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भागीदारी

  National Milk Day in Mandi: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रसंघ समिति की…

4 hours ago