Follow Us:

वंदना कुमारी बनीं बालअधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष

पी. चंद |

जयराम सरकार ने बालअधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और बाकी सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। सरकार ने वंदना कुमारी को आयोग का अध्यक्ष बनाया है। सरकार की नियुक्ति पर वंदना कुमारी ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की और उनका धन्यवाद भी किया।

इसके साथ ही आयोग के सदस्यों में अरुणा चौहान पत्नी नरेंद्र चौहान, हाउस नं- 34, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी संजौली शिमला, निरंजना कुमारी कंवर, पुत्री स्व, प्रेम सिंह निवासी, फरेट, डा. शाकराह, शिमला, शलेंद्र बहल पुत्र फतेह सिंह बहल, नजदीक फोर्स्ट हाउस, बाराह बुहीन, भुंतर कुल्लू, सपना बंटा पुत्री प्रकाश चंद निवासी टप्पा, डॉ. पहाड़ा, पालमपुर और सुचित्रा ठाकुर, पत्नी अरुण गुलेरिया निवासी लूणा पाणी, भंगरोटू, बल्ह शामिल है।