Follow Us:

केंद्रीय बजट के खिलाफ शिमला में विभिन्न संगठनों का विरोध प्रदर्शन

पी.चंद |

केंद्रीय बजट के विरोध में SFI, DYFI, AIDWA ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने केंद्रीय बजट को देश की जनता विरोधी बताया है। महंगाई, बेरोज़गारी आज चरम पर है। सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए थे लेकिन बजट में ऐसा कुछ नहीं है।

डीवाईएफआई शिमला शहरी सचिव अमित कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शन जन विरोधी केंद्रीय बजट के खिलाफ है। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। बेरोजगारी को रोकने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में नौकरियां देने की बात कही गई है लेकिन 2014 में 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ जिससे बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाने चाहिए।