हिमाचल प्रदेश में बनी जयराम की सरकार ने आम जनता को नए साल का तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार में पैट्रोल-डीजल पर 1 प्रतिशत वैट घटा दिया है। सरकार ने पेट्रोल 27 से घटाकर 26 और डीजल पर वैट 16 से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है।
प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। जारी किए आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएगा। बता दें कि पूर्व सरकार ने बीते अक्तूबर माह में वैट घटाने का फैसला लिया था लेकिन चुनाव के चलते अधिसूचना लागू नहीं हो पाई थी लेकिन अब सरकार की ओर से जारी आदेशों के चलते हिमाचल में उपभोक्ताओं को भी इसका फायदा मिलेगा।