त्योहारी सीजन में एक बार फिर से लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। सब्जियों की कीमत में अचानक से उछाल आ गया है। ज्यादातर सब्जियां 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं जबकि मटर कीमतें 100 से भी अधिक हो गई है। प्याज की कीमतें भी 50 रुपये प्रति किलो हो गई हैं, जबकि टमाटर भी लोगों को रुलाने लगा है। महंगाई की मार से लोगों का बजट डगमगा गया है।
शिमला सब्जी मंडी ख़रीददारी करने पहुंचे लोगों ने बताया कि नवरात्र के मौके पर सब्जियों की कीमतें आसमान छुं रही हैं। फलों के दाम भी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। सरकार को कीमतों पर नियंत्रण करना चाहिए।
वंही, शिमला सब्जी मंडी के अध्यक्ष ने बताया कि भारी बरसात के कारण सब्जियां खेतों में खराब हो गई हैं । इसलिए मंडी में कम सब्जियां आने की वजह से कीमतें बढ़ी हैं और अगले दो सप्ताह तक कीमतें ऐसे ही रहने के आसार हैं। पंजाब की सब्जियां दीवाली के आसपास आने की उम्मीद है जिसके बाद ही दाम कम होंगे।