देश-विदेशों से कुल्लू-मनाली आने वाले हजारों पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब वे बर्फीली चादर ओढे़ विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे। कुल्लू के उपायुक्त यूनुस ने रोहतांग दर्रे को पर्यटकों को खोलने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। अब एक जून से पर्यटक वाहन रोहतांग तक जा सकेंगे।
यूनुस ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी के नियमों की पालना करते हुए रोहतांग दर्रे के लिए प्रतिदिन 1300 वाहनों को ही अनुमति प्रदान की जा सकती है। इसके लिए उन्हें ऑन लाईन परमिट प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने रोहतांग जाने के इच्छुक पर्यटकों व अन्य लोगों से ऑन-लाईन परमिट प्राप्त करने को कहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।