Follow Us:

सुजानपुर में तय स्थान पर ही लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा: विश्व हिंदू परिषद

Maharana Pratap Statue Dispute: नगर परिषद सुजानपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रतिमा को चिन्हित स्थान पर ही स्थापित किया जाना चाहिए और इसे हटाने या स्थान बदलने की कोई जरूरत नहीं है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह प्रभारी पंकज भारतीय ने कहा कि महाराणा प्रताप केवल एक समुदाय के नहीं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि उनकी वीरता और पराक्रम को लेकर किसी भी तरह का विवाद खड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण है

मस्जिद के सामने प्रतिमा लगाने पर आपत्ति पर कड़ी प्रतिक्रिया
गत सोमवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें मांग की गई कि मस्जिद के सामने प्रतिमा न लगाई जाए। उनका तर्क था कि इससे सामाजिक सौहार्द्र प्रभावित हो सकता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंकज भारतीय ने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए और इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने सौंदर्यीकरण की दृष्टि से इस स्थान का चयन किया है, और इसे बदला नहीं जाना चाहिए

“महाराणा प्रताप देश की अस्मिता के प्रतीक”
पंकज भारतीय ने आगे कहा, “महाराणा प्रताप भारत की अस्मिता के प्रतीक हैं और उनका पराक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यदि हिंदू बहुल प्रदेश में भी उनकी प्रतिमा लगाने के लिए संघर्ष करना पड़े, तो यह चिंता का विषय है।” उन्होंने मुस्लिम समुदाय से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने और विवाद से बचने की अपील की

भाजपा भी समर्थन में आई आगे
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने भी प्रतिमा लगाने के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकारी भूमि है और यहां किसी विशेष समुदाय की आपत्ति के कारण कोई निर्णय नहीं बदला जाएगा

“सरकारी भूमि पर रोक नहीं लगाई जा सकती”
वीरेंद्र ठाकुर ने कहा, “सरकारी भूमि पर किसी विशेष समुदाय के दबाव में आकर कोई कार्य रोका नहीं जा सकता। नगर परिषद ने जो निर्णय लिया है, वह सभी के हित में है।”

इस विवाद के बीच नगर परिषद प्रशासन को निर्णय लेना होगा कि क्या प्रतिमा पूर्व निर्धारित स्थान पर ही स्थापित होगी या इसे लेकर कोई नया प्रस्ताव आएगा