Follow Us:

चौपाल में बीती रात एक निजी हादसे का शिकार, चालक की मौत

DESK |

शिमला के चौपाल में बीती रात एक निजी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कपिल (30 साल) पुत्र लोक बहादुर निवासी थनोग राजगढ़ सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोपहर बाद बस पीएम की रैली में गए लोगों को लेकर वापस लौटी और सभी लोगों को सुरक्षित अपने-अपने घर पहुंचाया।

इसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर अपने घर लौट रहे थे कि बस पुलवाहल के धारटुखाड़ी में अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। 2:45 AM बजे चौपाल थाना अंतर्गत पुलवाहल के धारटु खाड़ी के पास एक प्राईबेट बस न0 HP64C-8197 दुर्घटनाग्रस्त हुईं।