Follow Us:

Video: जब आरएस बाली से बोले लुड्डी – बाल सफेद हो गए पर सड़क पूरी न हुई, जानें क्‍या मिला आश्‍वासन

|

  • डूहक गांव की अधूरी सड़क को लेकर अमी चंद लुड्डी ने उठाई आवाज

  • आरएस बाली के समक्ष आंखों में आंसू लेकर जताई पीड़ा

  • आरएस बाली ने सड़क कार्य शीघ्र पूरा कराने का दिया आश्वासन


RS Bali Road Assurance:  हमीरपुर जिला के डूहक गांव में वर्षों से अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमी चंद लुड्डी ने एक बार फिर जन प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की। इस बार उन्होंने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली के समक्ष मामला उठाया और कहा, “साहब, हमारी कोई नहीं सुनता है, मेरे बाल ऐसे ही सफेद नहीं हो गए हैं।”

अमी चंद ने स्पष्ट किया कि वे नौकरी की मांग नहीं कर रहे, बल्कि केवल अपने गांव की सड़क के निर्माण की बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे को उन्होंने पहले भी कई नेताओं के सामने उठाया है, जिनमें सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत राणा भी शामिल हैं, लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा ही पड़ा है

इस दौरान विधायक रणजीत राणा ने अमी चंद से सवाल किया कि पिछले 15 वर्षों में यह सड़क कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि “अब जब कार्य शुरू हुआ है, तो उसे पूरा भी किया जाएगा।” भावुक हुए अमी चंद ने आरएस बाली के समक्ष आंखों में आंसू लिए कहा कि गांव के लोगों की दशा को समझते हुए सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए

इस पर आरएस बाली ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा और गांव को उसका हक दिलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अमी चंद लुड्डी हमीरपुर की राजनीति में सक्रिय नाम रहे हैं। उन्होंने विधायक, सांसद और जिला परिषद के चुनावों में कई बार किस्मत आजमाई, पर अधिकतर चुनावों में हासिल नहीं हुआ विजयश्री का स्वाद। वे केवल एक बार पंचायत समिति सदस्य चुने गए थे।

जनता की आवाज़ और गांव के हक की लड़ाई लड़ते हुए अमी चंद आज भी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्षरत हैं। यह मामला एक बार फिर स्थानीय विकास योजनाओं की अनदेखी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की स्थिति पर सवाल खड़े करता है।