Follow Us:

ऊनाः गुप्त सूचना के आधार पर बल्ह पंचायत में सरकारी सीमेंट को लेकर विजिलेंस का छापा

दीक्षा बैंस, ऊना |

जिला ऊना में विजिलेंस की टीम ने सरकारी सीमेंट के दुरपयोग के संबंध में विकास खंड बंगाणा की बल्ह पंचायत में दबिश दी है। बुधवार शाम 8:00 बजे विजिलेंस की एक टीम ने बल्ह पंचायत में सरकारी सीमेंट को लेकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पाया गया कि पंचायत  के स्टाफ ने अलग-अलग जगह पर सरकारी सीमेंट के करीब 410 बैग जमा किए थे। गुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस द्वारा की गई इस छापेमारी में पंचायत का स्टाफ सीमेंट के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया है।

बताया जा रहा है कि यह सीमेंट पंचायतों में किए जा चुके विकास कार्यों में से बचाकर रखा हो सकता है। विकास खंड बंगाणा की पंचायतों में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने से ग्रामीणों का पंचायती राज संस्था से भरोसा उठ गया है। बीते 1 माह के दौरान विकास खंड बंगाणा  की 1 दर्जन से अधिक पंचायतों में भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हो चुके हैं लेकिन बड़ी हैरत की बात है कि अभी तक भ्रष्टाचार में संलिप्त पंचायतों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

विजिलेंस की टीम द्वारा बल्ह पंचायत में की गई छापेमारी के दौरान पंचायत प्रतिनिधि व पंचायत का अन्य स्टाफ सीमेंट के एकत्रित किए गए 410 बैग के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। विजिलेंस की टीम ने जांच होने तक सीमेंट के बैग को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। इस संबंध में विजिलेंस टीम के एसपी सागर चंद्र का कहना है की क्षेत्र की बल्ह पंचायत में गुप्त सूचना के आधार पर 400 के करीब सीमेंट के बैग बरामद किए गए हैं। इस सीमेंट की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहना सही होगा।