HRTC के RM कार्यालय हमीरपुर में विजिलेंस टीम ने छापामारी की है। HRTC के कुछ ड्राइवर-कंडक्टरों की शिकायत पर HRTC के RM ऑफिस हमीरपुर में विजिलेंस ने रेड डाली है। टीम ने चालक-परिचालकों की ड्यूटी लगाने संबंधित दस्तावेजों की जांच की। कुछ दस्तावेजों को विभागीय टीम अपने साथ ले गई है। निगम के चालक और परिचालकों का आरोप है कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर ड्यूटी ली जा रही है। वहीं, लंबे रूटों से वापस लौटने पर चालक-परिचालकों को लोकल रूटों पर भेज दिया जा रहा है, जबकि कुछ ड्राइवर-कंडक्टरों के साथ प्रबंधन नरम रवैया अपना रहा है।
विभागीय टीम से निगम चालक और परिचालकों ने कहा कि लंबे रूटों से वापस लौटने पर चालक-परिचालकों को लोकल रूटों पर भेज दिया जा रहा है। ड्राइवर-कंडक्टरों ने वर्कशॉप में घटिया किस्म के कलपुर्जे आदि खरीदने का आरोप लगाया है। जिसके चलते विजिलेंस अधिकारियों ने कुछ दस्तावेजों को जांच के लिए कब्जे में लिया है।
वहीं, इस सारे मामले को लेकर परिवहन मंत्री जीएस बाली का कहना है कि इस मामले को लेकर जो जांच चल रही है वह निष्पक्षता से होगी ताकि सच सामने आए और कहीं भी किसी घटिया कल पुर्जों का मामला सामने आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी
विजिलेंस विभाग के ASP बलवीर सिंह का कहना है कि टीम ने HRTC के RM कार्यालय में दबिश दी है। इसमें चालक-परिचालकों की ड्यूटी और वर्कशॉप में कलपुर्जों की खरीद संबंधी दस्तावेज जांचे गए हैं। वहीं, DM दलजीत सिंह का कहना है कि कुछ चालक-परिचालकों की शिकायत पर विजीलेंस ने दबिश दी है। टीम ने दस्तावेजों की जांच की है और कुछ दस्तावेज टीम अपने साथ ले गई है।