Follow Us:

शिमला के रिज मैदान में वोट डालने के लिए पेंटिंग के ज़रिए किया जागरूक

पी. चंद, शिमला |

आम चुनाव के सातवें चरण में रविवार को हिमाचल प्रदेश में मतदान होगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने रिज मैदान में पेंटिंग कर लोगों को मत का प्रयोग करने की अपील की गई। हिमाचल के कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला  4 लोकसभा सीटों के लिए कुल 45 उम्मीदवारों में एक महिला उम्मीदवार मैदान हैं।

प्रदेश में 53,30,154 मतदाता हैं, जिनमें से 27,24,111 पुरुष मतदाता और 26,05,996 महिला मतदाता तथा 47 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। चार लोकसभा सीटों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला पर सुचारु मतदान के लिए 7730 मतदान केन्द्र बनाए गए है। शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।