Follow Us:

विक्रमादित्य सिंह पहुंचे मंडी, कैंप कार्यालय में सुनीं लोगों की समस्याएं

|

 

Vikramaditya Singh Mandi camp office: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को मंडी स्थित कैंप कार्यालय में पहली बार लोगों की समस्याओं को सुना। कैंप कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात लोगों ने बड़ी संख्या में विभिन्न मुद्दों को लेकर मंत्री से मुलाकात की। विक्रमादित्य सिंह ने सभी जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिया।

ज्यादातर शिकायतें संपर्क सड़कों के निर्माण, फोरलेन परियोजना से उत्पन्न समस्याओं, बिजली और पानी की किल्लत से जुड़ी हुई थीं। हटौण पंचायत की नगीना ठाकुर, गोहर से विनोद कुमार और मुरारी आचार्य, तथा ग्राम पंचायत नवलाय के प्रधान राकेश कुमार भी अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए वहां पहुंचे थे। उन्होंने कैंप कार्यालय की स्थापना के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब शिमला जाकर अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र समाधान का भरोसा दिया है।