Follow Us:

विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में शक्तिप्रदर्शन, होली लॉज में लगे ‘हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे

➤ बाहरी IAS-IPS बयान के बाद तेज हुई सियासत
➤ यदोपति ठाकुर की अगुवाई में सैकड़ों युवा पहुंचे होली लॉज
➤ विक्रमादित्य बोले – हिमाचल के हितों की लड़ाई जारी


हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बाहरी IAS-IPS अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के भीतर भी इस मुद्दे पर दो धड़े साफ नजर आ रहे हैं।

इसी बीच सोमवार को हिमाचल कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर की अध्यक्षता में सैकड़ों युवा समर्थक शिमला स्थित विक्रमादित्य सिंह के निजी आवास होली लॉज पहुंचे।

समर्थकों ने इस दौरान
“वीरभद्र सिंह अमर रहें”
और
“विक्रमादित्य सिंह हम तुम्हारे साथ हैं”
जैसे नारे लगाए।

यदोपति ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह दिखाने की कोशिश हो रही है कि विक्रमादित्य सिंह अकेले हैं, जबकि हकीकत यह है कि हजारों युवा उनके साथ खड़े हैं

उन्होंने कहा कि पहले वे वीरभद्र सिंह की ढाल बने थे और अब विक्रमादित्य सिंह के लिए भी वही भूमिका निभा रहे हैं।

होली लॉज पहुंचे समर्थकों का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने आभार जताया।

इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के हितों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने माना कि हर काम पूरी तरह सही नहीं हो रहा, लेकिन वे पूरी मजबूती से सुधार की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने दोहराया कि वे हिमाचल के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे और वीरभद्र सिंह द्वारा दिखाए गए रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।