➤ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने टूटू और मज्याठ क्षेत्रों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया
➤ मंत्री ने चौक निर्माण, पार्किंग, ड्रेनेज व कम्युनिटी सेंटर से जुड़े निर्देश दिए
➤ आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर और सड़क सुधार कार्यों को लेकर विभागों को त्वरित रिपोर्ट भेजने के आदेश
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को टूटू और मज्याठ क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री का तवी मोड़ पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया और चौक निर्माण की मांग उनके समक्ष रखी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क की खराब ड्रेनेज व्यवस्था के कारण पानी घरों तक पहुंच जाता है। इस पर मंत्री ने एनएचएआई अधिकारियों को मौके पर ही चौक के बीच में गुमटी बनाने और साइनेज लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहन चालकों को सही दिशा-निर्देश मिल सकें।
विक्रमादित्य सिंह ने तवी मोड़ से एनएच तक निर्माणाधीन ड्रेन कार्य का निरीक्षण किया और पावर हाउस के पास रेन शेल्टर के समीप भी साइनेज स्थापित करने के निर्देश दिए।
न्यू टूटू क्षेत्र में बिजली बोर्ड कार्यालय के पास प्रस्तावित पार्किंग स्थल को लेकर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे इसकी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र विभाग को भेजें।
इस दौरान आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर के लिए भूमि चयन पर भी चर्चा हुई। फिलहाल यह सेंटर कई वर्षों से निजी भवन में संचालित हो रहा है, जबकि इस वार्ड में कोई सरकारी हेल्थ सेंटर नहीं है। मंत्री ने राजस्व विभाग को उपयुक्त भूमि चयन के निर्देश दिए।
विक्रमादित्य सिंह ने टूटू में प्रस्तावित कम्युनिटी सेंटर-कम-पार्किंग प्रोजेक्ट के नक्शे को साइट निरीक्षण के बाद शीघ्र तैयार करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दिए।
उन्होंने मज्याठ रेन शेल्टर, विजय नगर से शिव नगर मार्ग, देव नगर पार्किंग स्थल, और प्रस्तावित तवी से मज्याठ मार्ग का भी निरीक्षण किया।
मंत्री ने कहा कि टूटू और मज्याठ दोनों वार्ड उनके विधानसभा क्षेत्र में आते हैं और यहां करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि एसडीओ कार्यालय के पास पार्किंग निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि टूटू में पहले ही एक बहुमंजिला पार्किंग का लोकार्पण किया जा चुका है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपिंदर अत्री, पार्षद अनीता शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, और पूर्व पार्षद दिवाकर शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



