ग्रामीण इलाकों में सड़कों की खस्ताहालत विकास की कहानी ब्यां कर रही है। ग्रामीण इलाकों की सड़कों की हालत इतनी ज्यादा दयनीय हो चुकी है कि इन पर वाहन लेकर चलना तो दूर की बात है बल्कि पैदल चलना भी मुसीबत से कम नहीं है। कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के सुनेहड़, ढन, ठंगर और फारियां लिंक रोड की लंबे समय से दयनीय हालत हेने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सड़क पर अभी वाहनों को दूर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। गांववासियों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने ठंगर चौक पर इकट्ठे होकर सड़क की खस्ताहालत पर सरकार और लोक निर्माण विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की।
लोगों ने बताया कि इस लिंक रोड पर कोलतार नाम की चीज ही नहीं दिखती है। हर जगह गड्ढों का राज है और गड्ढों की गहराई भी काफी गहरी हो गई है, जिससे आए दिन वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं। लोग स्कूली बच्चों को कंधों पर उठाकर लाते हैं और वापिस भी कंधों पर उठाकर ही घर लाते हैं। लोगों ने कहा कि खस्ताहाल सड़क पर स्कूल बसों का गुजरना बच्चों की जान जोखिम में डालने के समान है।