Panchayats oppose municipal inclusion: हमीरपुर जिले के भरनांग पंचायत के ग्रामीणों ने नगर निगम में शामिल होने का कड़ा विरोध जताया है। शनिवार को पंचायत प्रधान बिमला देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपायुक्त अमरजीत सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की कि भरनांग पंचायत को नगर निगम में न जोड़ा जाए, क्योंकि पंचायत में बड़ी संख्या में लोग निर्धन परिवारों से संबंधित हैं और नगर निगम बनने से उनकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
ग्राम पंचायत प्रधान बिमला देवी ने बताया कि पंचायत के लोग नगर निगम बनने के विचार का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने से ग्रामीणों को रोजगार के लिए शहरों की ओर पलायन करना पड़ेगा और इससे उनके जीवन स्तर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
ग्रामीण अजय पुरी ने कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में विकास कार्य सुचारु रूप से चल रहे हैं और किसी भी कमी की शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि पंचायत ने डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा है और निवेदन किया है कि भरनांग को नगर निगम में शामिल न किया जाए।
गौरतलब है कि हमीरपुर जिले की अब तक 8 ग्राम पंचायतों के निवासियों ने नगर निगम में शामिल होने पर आपत्ति जताते हुए डीसी के पास शिकायत दर्ज करवाई है। सरकार ने इस मामले में शिकायतें दर्ज करवाने के लिए दो सप्ताह का समय निर्धारित किया है।