केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लद्दाख में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भोरंज के शहीद जवान अंकुश ठाकुर को विनम्र श्रद्धांजलि दी है। अनुराग ने कहा की अंकुश की शहादत पर पूरा देश और प्रदेश गौरवान्वित है। अनुराग ठाकुर ने कहा” भारतीय सेना देश की आन, बान और शान है और हमें गर्व है कि हमारा सम्बंध उस वीरभूमि हिमाचल प्रदेश से है जिसके अनगिनत सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत मां की रक्षा की है।
अनुराग ने कहा कि मंगलवार को लद्दाख में देश की रक्षा करते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भोरंज विधानसभा के कड़होता गांव निवासी अंकुश ठाकुर वीरगति को प्राप्त हुए। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूत भोरंज के अंकुश ठाकुर जी को मैं शत्-शत् नमन करता हूं। उनकी क्षति अपूर्णनीय है । वीरभूमि हिमाचल प्रदेश को आपकी शहादत पर गर्व है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। प्रभु इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति और अंकुश की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता शोकाकुल परिवार के साथ है।