धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने गत दिवस आदि हिमानी चामुंडा मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपये से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और शीघ्र ही श्रद्धालुओं को मंदिर के नये रूप में दर्शन हो पाएंगे। हिमानी चामुंडा मंदिर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
विशाल नेहरिया ने कहा कि प्रदेश को देव भूमि कहा जाता है, पर्यटन के दृष्टि से हिमाचल एक ऐसा प्रदेश है, जहां चिकित्सा पर्यटन, धार्मिक पर्यटन और साहसिक पर्यटन की अपार सम्भावनायें हैं। शीघ्र ही आदि हिमानी चामुंडा रोपवे का कार्य भी शुरू हो जायेगा, इस रोपवे के बनने से श्रद्धालु 14 किलोमीटर की दूरी मात्र 18 मिनट में तय कर पायेंगे। इस दौरान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट चार माह के लिए बंद कर दिए गये अब मंदिर के कपाट मार्च माह के दूसरे सप्ताह में खुलेंगे।