Follow Us:

मंडी में याद किए गए विश्वकर्मा, धूमधाम से मनाया 72वां विश्वकर्मा दिवस समारोह

|

मंडी में सोमवार को शिल्प जगत के भगवान श्री विश्वकर्मा को शिल्प जगत से जुड़े लोगों ने पूजा अर्चना करके याद किया । शहर के श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में श्री विश्वकर्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर मुख्य मेहमान रहे। इस मौके पर श्री विश्वकर्मा पूजन, मंदिर परिसर में ध्वजारोहण, भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया।

शिल्पम जगतम् जीवनम् के मूल मंत्र के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाब के नंगल से आई भजन मंडली सुरेंद्र एंड पार्टी ने अपने भजनों से खूब रंग जमाया। सभा के प्रधान ज्ञान चंद शर्मा ने सोहन लाल ठाकुर व अन्य मेहमानों का स्वागत किया व उनको सम्मानित भी किया।

सोहन लाल ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की तथा भगवान विश्वकर्मा की शिल्प जगत को दी गई सौगात का जिक्र करते हुए कहा कि आज जो शिल्प युग में हम जी रहे हैं वह सब उनकी देन है। इस मौके पर सभा के महासचिव पृथ्वी राज धीमान, उपप्रधान महेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह समेत सभा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।