वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एचआरटीसी नई सौगात लेकर आ रही है। हिमाचल पथ परिवहन निगम नए साल से शिमला से कटड़ा के बीच वॉल्वो बस सेवा शुरू करने जा रही है।
जनवरी के पहले हफ्ते में शिमला से शुरू हो रही ये वॉल्वो सेवा बिलासपुर, घुमारवीं, भोटा, हमीरपुर, कांगड़ा, पठानकोट से जम्मू होते हुए कटड़ा पहुंचेगी। और तो और पहले महीने में यात्रियों को किराए में 35 फीसदी की राहत दी जाएगी।
वहीं ऑफ सीजन में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यानी अगर श्रद्धालु जनवरी में कटड़ा जाते हैं तो शिमला से 1475 रुपये किराया होगा। वहीं, ऑफ सीजन में किराया 1638 रुपये होगा।
शिमला से कटड़ा तक 12 घंटे का सफर होगा। शिमला से ये बस शाम 5:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में कटड़ा शाम 5:30 बजे चल कर ये सुबह 5:30 बजे शिमला पहुंचेगी।