Follow Us:

हमीरपुर के बॉय स्कूल में मनाया गया मतदाता दिवस

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर प्रशासन ने मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर गवर्नमेंट बॉय स्कूल में मतदाता दिवस मनाया जिसमें उपायुक्त हरिकेश मीणा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने आए हुए कर्मचारियों और स्कूल के बच्चों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज़ब कार्यक्रम के बारे में स्कूली बच्चों को पूछा तो उन्होंने मिला जुला जबाव दिया। कुछ ने कहा कि हम मतदाता दिवस के लिए आये हैं और कुछ ने कहा कि हमें आज बुलाया और हम आ गए। बता दें कि आज के दिन 18 साल की आयु पूरी कर चुके वोटर को वोटर कार्ड दिए जाते हैं। लेकिन जिला प्रसाशन ने किसी को भी वोटर कार्ड नहीं दिया।

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा किया आज मतदाता दिवस यहां पर मनाया गया जिसमे स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतिया देकर मतदाता दिवस किया जानकरी दी। उनसे जब ये पूछा गया कि आज मतदाता दिवस पर नए वोटर को कार्ड दिए जाते हैं लेकिन आपने किसी को भी वोटर कार्ड नहीं दिए। इस बात का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि लिस्ट तैयार कर ली गई है और जल्द ही नया वोटर कार्ड वोटर को दिए जाएंगे।