Follow Us:

हमीरपुर: टैटू अभियान के तहत युवाओं को बताया मतदान का महत्व

कमल |

प्रदेश में वोटिंग संख्या में बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रशासन अलग-अलग तरीकों से अपील कर रहा है। एक बार फिर प्रशासन की ओर से आईटीआई में जागरूकता शिविर चलाया गया, जिसमें युवाओं को विशेष जानकारी देकर मतदना के लिए आग्रह किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर और टैटू अभियान इन गतिविधियों के मुख्य आकर्षण रहे औऱ दोनों माध्यमों से युवाओं को मतदान का महत्व समझाया गया।

इस दौरान युवाओं ने अपने दोस्तों और अन्य परिचितों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। शिविर के दौरान ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन कर इसके संचालन और क्रिया-प्रणाली की जानकारी भी प्रदान की गइ। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया गया। छात्र-छात्राओं ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रदत्त सेवाओं की जानकारी भी प्राप्त की।