पंचायती राज चुनावों के तीसरे चरण के मतदान को लेकर प्रदेश के लोगों में काफी उत्साह है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई मतदान में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है। राजधानी शिमला में बुजुर्गों में भी पंचायत चुनाव में मतदान का उत्साह दिख रहा है। बुजुर्ग भी सुबह ही पोलिंग बूथों में पहुंच गए थे। शिमला के साथ लगती पगोग पंचायत में 95 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 85 वर्षीय पत्नी के साथ डाला वोट।
वहीं, जिला कांगड़ा के लोगों में खासा उत्साह है। सुबह आठ बजे से ही लोग मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच गए हैं। यहां बैजनाथ की सिम्बल पंचायत में 100 साल की तारो देवी ने वोट डाला। उन्होंने वोट देने के बाद कहा कि ये उनका लोकतंत्र के लिए वोट है। हमेशा वोट देती रही हैं और जब तक जान है वह वोट करेंगी। बता दें कि आज अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है।