Follow Us:

कल प्रदेश के 31 स्थानों पर होगी वोटिंग, सुबह 8 बजे शुरू होगी शुरुआत

DESK |

  • 5 हज़ार से ज्यादा कर्मचारी तैनात

4 जून को देशभर में 2024 आम चुनाव के नतीजे आने हैं. लिहाजा मतगणना को लेकर तैयारियां भी जोरों पर है. हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों के लिए मतगणना होनी है. प्रदेश भर में मतगणना के लिए 31 स्थान निर्धारित किए गए हैं. प्रदेश में लोकसभा के लिए 72 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 अतिरिक्त केंद्र बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए 72 केंद्रों में से 68 केंद्रों पर EVM और 4 केंद्रों पर पोस्टल वैलेट मतों की गणना होगी. सुबह 8 बजे रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि 4 जून को हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के लिए मत गणना होनी है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी काउंटिंग स्टेशंस पर लगा दी गई है. इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 31 स्थानों पर मतगणना होनी है. चार लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 72 स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 68 स्टेशन पर EVM के मतों की गणना होगी. वहीं लोकसभा के लिए 4 स्टेशन पोस्टल वॉलेट मतों की गणना के लिए बनाए गए हैं. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्हें विधानसभा क्षेत्र में 6 अतिरिक्त स्टेशन बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 बजे से मत गणना शुरू होगी विधानसभा के नतीजे 12:00 बजे के आसपास तक साफ हो जाएंगे. वही शाम होते-होते हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर नतीजे साफ हो जाएंगे।