प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए वॉक-इन इंटरव्यू से डॉक्टरों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में अनुबंध आधार पर चिकित्सा अधिकारियों के पदों को भरने के लिए कैम्पस वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
ये इंटरव्यू राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, आईजीएमसी शिमला और महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कुम्हारहट्टी (सोलन) के उन एमबीबीएस इंटर्नज के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनकी इंटर्नशिप 31 दिसम्बर, 2018 को पूरी हो रही है।
स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां सूचित किया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में साक्षात्कार 14 दिसम्बर, 2018 को, आईजीएमसी शिमला में 17 दिसम्बर, 2018 को तथा कुम्हारहट्टी मेडिकल कॉलेज में 29 दिसम्बर, 2018 को सुबह11.00 बजे से दोपहर बाद 2.00 बजे तक चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।