मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आवास में बन रही गोशाला की दीवार गिर गई है। इस दीवार के गिरने से साथ लगती तीन इमारतों को ख़तरा उतपन्न हो गया है। मलबे ने इन इमारतों को काफ़ी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से इन इमारतों को खाली करवा लिया गया है। 10 परिवारों को सरकारी सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम अर्बन मनजीत शर्मा ने बताया कि आज सुबह 5 बजे डंगा घंसने से साथ लगते घरों को खतरा पैदा हो गया था। इसी के चलते यहां से उन्हें शिफ्ट किया गया है। इन परिवारों के रहने की व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई है।
स्थानीय निवासी अरविंद कुकरेजा ने कहा कि आज सुबह 5 बजे ये दीवार गिरी है। इसके बाद सभी लोग सीएम आवास गए, वहां पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ साधना ठाकुर से मिले। जिन्होंने मलबे को जल्द हटाने के आदेश जारी कर दिए है। ओक ओवर में लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको लेकर साथ लगती इमारतों के लोग पहले भी आपत्ति ज़ाहिर कर चुके।