Categories: हिमाचल

यहां बूंद-बूंद पानी को तरसे ग्रामीण, कई किलोमीटर दूर तक भटकना पड़ रहा

<p>प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के चाहे जितने भी बड़े-बड़े वादे कर ले लेकिन धरातल पर अभी भी लोग इन सभी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर दिखते हैं।&nbsp; चुनाव के समय सभी राजनेता दूरदराज के गांव में पैदल पहुंचकर लोगों से वोट लेने के लिए बड़े-बड़े लुभावने&nbsp; वादे तो करते हैं।&nbsp; लेकिन जब वह चुनाव जीत जाते हैं तो पलट कर भी इन लोगों के दुख दर्द में कमी शामिल नहीं होते हैं।&nbsp; चंबा जिला के केहला और ककीरा&nbsp; गांव की बात करें तो यहां पर पिछले कई अरसे से पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है।&nbsp; लोगों को पीने के लिए पानी कई किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है। &nbsp;</p>

<p>उन्हें अपने माल मवेशियों और बाल- बच्चों के लिए पिने के लिए&nbsp; पानी पीठ पर उठाकर लाना पड़ता है।&nbsp; कपड़े धोने के लिए उन्हें कई किलोमीटर दूर खड्ड&nbsp; में जाना पड़ता है जिसके लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।&nbsp; ककीरा गांव में भी पानी की काफी समस्या है लेकिन यहां पर 2 या 3 दिन के बाद कुछ समय के लिए थोड़ा बहुत पानी तो लोगों के घरों के नलों में आ जाता है।&nbsp; लेकिन वह मटमैला होने की वजह से पीने के योग्य नहीं होता है उसे लोग बर्तन साफ करने या कपड़े धोने के काम में इस्तेमाल करते हैं।</p>

<p>वहीं, अगर गांव केहला की बात करें तो वहां पर पीने के पानी की समस्या बहुत ज्यादा गहराई हुई है। लोगों के घरों के नलों में कई अरसे&nbsp; से पानी ना आने की वजह से लोगों को अपने इस्तेमाल करने के लिए पानी काफी दूर से लाना पड़ता है। लोगों को अपने कपड़े धोने के लिए दूर खड्ड&nbsp; से जाकर पानी लाना पड़ता है।&nbsp; उन्हें अपने मवेशियों व&nbsp; बाल बच्चों के लिए पीने के लिए पानी&nbsp; या तो सड़क के किनारे हैंडपंप या फिर प्राकृतिक स्त्रोतों&nbsp; से लाना पड़ता है। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से उनके काफी हद तक प्राकृतिक स्त्रोत भूस्खलन की भेंट चढ़ चुके हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।</p>

<p>ऐसा नहीं है कि इन गांव में विभाग के पास पानी की आपूर्ति के लिए पानी की कमी है।&nbsp; लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते गांव में आने वाली पाइप की मेन सप्लाई&nbsp; में जगह-जगह से रिसाव की वजह से सारा पानी नदी और नालियों में बेकार में बह जाता है।&nbsp; लेकिन लोगों के घरों तक यह&nbsp; पानी नहीं पहुंच पाता है।&nbsp; लोगों ने विभाग से कई बार इसके लिए गुहार भी लगाई है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का किसी ने भी समाधान नहीं किया है।</p>

<p>&nbsp;यहां की महिलाओं ने विभाग पर संगीन इल्जाम लगाते हुए कहा है कि&nbsp; उनके गांव में हरिजन लोग रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें पानी नहीं दिया जाता है।&nbsp; उन्होंने विभाग पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि आप को सबसे&nbsp; अंत में पानी दिया जाएगा तब तक पानी का टैंक खाली हो चुका होता है।&nbsp; उन्होंने बताया की कभी-कबार&nbsp; सुबह के समय पानी दिया जाता है जब वह सो रहे होते हैं। गांव की महिलाओ ने कहा&nbsp; कि उन्होंने भी सरकार को वोट दिए हैं और उनका भी हक है उन्हें भी दूसरों की तरह मूलभूत सुविधाएं मिलें।&nbsp; उन्होंने राजनेताओं पर इल्जाम&nbsp; लगाते हुए कहा कि जब वोट लेने की बारी आती है तो आठ -दस&nbsp; लोग पैदल चलकर उनके गांव में पहुंच जाते हैं।&nbsp; लेकिन जब जीत जाते हैं तो पलटकर भी&nbsp; गांव की तरफ नहीं देखते हैं।</p>

<p>महिलाओं ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा&nbsp; की सरकार अपनी खुले में शौच न जाने की योजना के बारे ने रोजाना रेडिओ और टेलीविजन पर खूब जमकर विज्ञापन देते है। की दरबाजा बंद -लेकिन पानी के बगैर कैसे होगा दरवाजा बंद।</p>

<p>&nbsp;</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

स्मृतियों का ‘एहसास’: प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती पर हरोली में विशेष कार्यक्रम, RS बाली ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन

  Haroli:  डिप्‍टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी, स्वर्गीय डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती के…

11 hours ago

1500 मीटर अंडर 17 दौड़ में तन्मय शर्मा और रितिका ने जीतीं स्वर्ण पदक

  Hamirpur: डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में डीएवी स्टेट लेवल टूर्नामेंट के तहत लड़के और…

12 hours ago

ढलियारा कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा, एक दिवसीय कैंप आयोजित

  Dehra: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एन.एस.एस. स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय…

12 hours ago

चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया चेकअप, 1000 से अधिक लोग पहुंचे

  Hamirpur: सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा टौणी देवी के सिविल अस्पताल में निशुल्क मेगा मेडिकल…

12 hours ago

व्यवसायिक शिक्षकों का अल्टीमेटम, एमओयू से कंपनियों को बाहर करें

  Shimla:  प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार को…

12 hours ago

शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील, लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने की इजाज़त नहीं: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

  शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उत्पन्न…

12 hours ago