Shimla Ridge Winter Carnival Stalls: शिमला के रिज मैदान पर चल रहे विंटर कार्निवल के दौरान स्टाल संचालकों ने नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। रिज मैदान पर आशियाना के सामने लगाए गए स्टालों में बारिश का पानी घुसने से संचालक परेशान हैं। उनका कहना है कि पानी घुसने से स्टालों में रखा सामान खराब हो गया है और ग्राहकों की आवाजाही भी बाधित हो रही है। इसके बावजूद नगर निगम हर दिन प्रति स्टाल 6 हजार रुपए वसूल रहा है।
संचालकों ने नगर निगम पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी राज्यों के लोगों को पद्मदेव कॉम्प्लेक्स में बेहतर सुविधाओं वाले स्टाल दिए गए हैं, जबकि स्थानीय संचालकों को ऐसी जगह स्टाल दिए गए हैं, जहां पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। स्टालों के सामने जगह-जगह पानी जमा हो गया है, जिससे ग्राहक स्टाल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
संचालकों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम ने उनसे 70 हजार रुपए एडवांस में लिए हैं, लेकिन न तो ड्रेनेज की व्यवस्था है, न बिजली की सुविधा। हर दिन 500 रुपए कूड़ा प्रबंधन शुल्क भी लिया जा रहा है, जो संचालकों के अनुसार, अनुचित है।
संचालकों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर महापौर और नगर निगम आयुक्त को शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। संचालकों ने मांग की है कि उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए या एडवांस लिए गए पैसे वापस किए जाएं। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।