Himachal Pradesh Salary News: हिमाचल प्रदेश में जल रक्षक पिछले तीन-चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कोरोना काल, सर्दी, बारिश, बर्फबारी और राज्य में आई हर आपदा में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले ये जल रक्षक आज अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
जल रक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जवालू राम ने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से अपील की है कि उनकी लंबित वेतन राशि जल्द से जल्द जारी की जाए। उन्होंने कहा कि जल रक्षकों की कई प्रमुख मांगें, जैसे 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले जल रक्षकों को नियमित करना, अनुबंध पर आने की अवधि 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष करना, और उन्हें पूरी तरह जल शक्ति विभाग के अधीन लाना, अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं।
जल रक्षकों की प्रमुख मांगें
-
वेतन हर महीने की 7 तारीख से पहले जारी किया जाए।
-
12 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले जल रक्षकों को नियमित किया जाए।
-
अनुबंध अवधि 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष की जाए।
-
जल रक्षकों को जल शक्ति विभाग के अधीन लाया जाए।
जवालू राम ने कहा कि सरकार को जल रक्षकों की इन मांगों पर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण सुचारू रूप से कर सकें और भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति से बाहर निकल सकें।