Follow Us:

7 मार्च को शिमला में जल रक्षकों का धरना प्रदर्शन

  • 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले जल रक्षकों को नियमित करने की मांग
  • कॉन्ट्रैक्ट अवधि को 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष करने की मांग

Water Guards Protest in Shimla: हिमाचल प्रदेश में जल रक्षक महासंघ ने 7 मार्च को शिमला स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। प्रदेशभर के जल रक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले भी कई बार सरकार के समक्ष अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

जल रक्षकों की मुख्य मांगों में 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वालों को नियमित करना, कांट्रैक्ट पर आने की अवधि को 12 साल से घटाकर 8 साल करना और जल शक्ति विभाग के अधीन लाना शामिल हैं। इसके अलावा, वे अपने वेतनमान में बढ़ोतरी की भी मांग कर रहे हैं

जल रक्षक महासंघ के प्रदेश सचिव डोलम चंद ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। महासंघ का कहना है कि जल रक्षक प्रदेश की जलापूर्ति व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई स्थायित्व नहीं दिया गया है।

जल रक्षक महासंघ ने सरकार से त्वरित निर्णय लेने की मांग की है, ताकि वे अपनी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रख सकें। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।