जून महीने के तीसरे सप्ताह में भी भाखड़ा डैम का जलस्तर लगभग 50 फीट कम हैं, जोकि चिंता का विषय है। डैम का जलस्तर मौदूदा समय में 1518.08 फ़ीट हैं, जबकि पिछले साल यह 1564.90 फ़ीट था। भाखड़ा बांध के नियंत्रण कक्ष में दर्ज आंकड़ों के अनुसार बांध में लगातार पानी की कमी हो रही है।
इस बांध के निर्माण से गोविन्द सागर झील बनी है जिसमें पानी का स्तर कम हो रहा है। पानी की कमी से बिजली उत्पादन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, साथ ही पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों में पानी का संकट भी पैदा होगा। पानी की कमी से गोविन्द सागर झील में मछली उत्पादन में भी कमी आ रही है। गोविद सागर झील की सैर करने के लिए पर्यटक मोटर वोट का सहारा लेते है लेकिन इस बार उन्हें भी मायूसी हाथ लग रही है।