पिछले दिनों निरंतर हुई भारी वर्षा से पौंग बांध के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। बी.बी.एम.बी. द्वारा बुधवार को पानी छोड़ने की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन वर्षा न होने और इनफ्लो कम होने के चलते पानी छोड़ने का निर्णय वीरवार दोपहर के लिए स्थगित कर दिया गया है।
विभाग ने इस बारे सभी संबंधित अधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी है। वहीं विभाग ने सूचना में यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विभाग जलस्तर की निरंतर निगरानी कर रहा है और यदि मौसम विभाग द्वारा वर्षा को लेकर कोई पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की जाती है तो पानी छोड़ने पर पुनर्विचार किया जाएगा।
वहीं, बुधवार सुबह 6 बजे पौंग बांध का जलस्तर 1391.02 फुट दर्ज किया गया था। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार शाम 8 बजे जलस्तर बढ़कर 1391.62 फुट हो गया है। वहीं इनफ्लो जहां 2 दिन पहले 169644 क्यूसिक दर्ज किया गया था वह अब घटकर 44311 रह गया है और रात 8 बजे 14012 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है।