Follow Us:

चंबा: बर्फ को पिघला कर पानी पीने को मजबूर हुए लोग, सरकार से मांगी मदद

मृत्युंजय पुरी |

चंबा जिला में पिछले दिनों हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस साल सबसे अधिक बर्फबारी हुई जिसकी बजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऊपरी क्षेत्रों में लगभग 7 फिट से अधिक बर्फ पड़ी है जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। बर्फबारी के कारण लोगों के घरों में बिजली की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो चुकी है। जगह-जगह में हुए हिमस्खलन की वजह से पानी की मुख्य पाईपें टूट चुकी है जिस कारण लोगों को पानी नही मिल पा रहा है। लोगों के घरों में लगी पानी की पाइपें टूट चुकी है जिसकी वजह से लोगों को पीने का पानी नही मिल रहा है।

ज़िला के तलाई गांव की बात करें तो वहां पर पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई ना होने के कारण लोग बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे हैं और पशुओं को भी बर्फ का पानी पिला रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें पेयजल की जल्द से जल्द सुविधा प्रदान की जाए ताकि इस तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।