गर्मी के मौसम को देखते हुए आईपीएच विभाग ने नाहन में कई जगहों पर वाटर स्टोरेज टैंक बनाये थे, जिनसे वार्डो में पानी की सप्लाई की जानी थी मगर हैरानी की बात है के इनमे से बस स्टैंड में बना टैंक पानी की सप्लाई करने से पहले ही लीक कर गया है। 4 महीने पहले ही बनकर तैयार हुए इस टैंक में लीकेज कहीं ना कहीं इसके निर्माण में भी लापरवाही का संदेह पैदा कर रही है।
इस समय टैंक के किनारों पर बड़ी बड़ी दरारें पड़ चुकी है जिससे लगातार पानी रिस रहा है। टैंक के निर्माण होने पर वार्ड के स्थानीय निवासियों ने आशा जताई थी कि अब उन्हें गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से झूझना नहीं पड़ेगा मगर टैंक से मौजूद रिसाव ने लोगों के सपनों पर पानी फेर दिया है।
उधर, नाहन के आईपीएच विभाग के एक्सियन मंदीप गुप्ता ने बताया कि वाटर टैंक के निर्माण में अगर किसी भी तरह की कोताही सामने आती है तो टैंक का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।