प्रदेश में फिर एक बार मौसम ने करवट बदल ली है। आज सुबह से बारिश शुरू हो रही है मैदानी इलाको में हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी होने से ठंड में काफी इजाफा हुआ है। मौसम विशेषज्ञों ने आज भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। हालांकि विशेषज्ञों ने शुक्रवार को भी बारिश की चेतावनी जारी की थी।
लेकिन शुक्रवार को प्रदेश में दिनभर बादल छाए रहे, मगर कहीं भी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को जनजातीय जिला किन्नौर, लाहुल-स्पीति औऱ कुल्लू जिले को छोड़कर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। विभाग ने 29 फरवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।