हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली हुई है। बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश में दो सौ के करीब सड़कें बंद हो गई हैं व कई ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
चंबा, लाहुल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, मंडी, कांगड़ा, शिमला में आने वाले दिनों में हिमपात और बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पांगी में डेढ़ फीट, कोकसर व सिसु में एक फीट, रोहतांग में सात इंच व काजा में सात इंच हिमपात हुआ है।
मनाली शहर में बर्फ के फाहे गिरे। हिमपात से लाहुल स्पीति में 181, किन्नौर में 10, कुल्लू में तीन, चंबा में दो, शिमला, सोलन व सिरमौर में एक-एक सड़क बंद है। इसके अलावा 447 ट्रांसफार्मर खराब होने के साथ 14 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
मंगलवार देर रात तूफान, हिमपात व बारिश शुरू हुई। इस कारण शिमला सहित अन्य स्थानों में न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आई है। निचले क्षेत्रों में भी बारिश हुई है।