Follow Us:

मौसम अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का अनुमान

समाचार फर्स्ट |

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिसी विक्षोभ के सक्रिय होने से जल्द ही प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 दिसंबर से ऊपरी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि, मैदानों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

वहीं मौसम विभाग ने 4-5 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि 6 दिसंबर को किन्नौर और लाहौल समेत कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। 8-9 दिसंबर को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ इलाकों में मौसम खराब रहेगा।