प्रदेश में 21 सितंबर से एक बार फिर मौसम का मिजाज़ बदलने वाला है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 18, 19 और 20 सितंबर को हिमाचल के निचले पर्वतीय क्षेत्रों में जहां मौसम शुष्क रह सकता है, वहीं मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ-कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा का क्रम जारी रह सकता है। वहीं, 21 सितंबर को हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में बारिश बताई जा रही है।
रविवार को मनाली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि ऊना में ये अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। वहीं, शिमला के रामपुर और किन्नौर जिले में रविवार को हुई बारिश से ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं, हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप होने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है।