Follow Us:

प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट

डेस्क |

मौसम विभाग के अनुसार, पूरे देश से दक्षिण-पश्चिम मानसून के जल्द ही विदा होने के लिए स्थितियां अनुकूल बनती जा रही हैं. अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, गोवा, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. वहीं, प्रदेश में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट आने के कारण ठंढ बढ़ने लगी है.